
मैं दुनिया के सारे कैलेंडर इकट्ठा करना चाहता हूं
उनमें से अगस्त फाड़ कर निकाल देना चाहता हूं
नहीं चाहता किसी कैलेंडर में अगस्त का महीना हो
आगे भी जो कैलेंडर छपे उनसे इसे हटा लिया जाए
जो मासूमों की बलि लेता हो उसकी जरूरत क्या है
अगस्त के सारे जश्न और दु:ख मनाने के लिए
हम मिलकर कोई नया महीना इजाद कर लेंगे लेकिन
इस माह की वजह से मासूमों के शव और नहीं ढो पाएंगे
अगर आप इसे नहीं बदल सकते तो फिर रहने दीजिए
हम ही इसे बदल लेते हैं अब और अगस्त नहीं सह पाएंगे